
महिला का पर्स छिनकर फरार हुए मोटरसाइकि सवार






खुलासा न्यूज बीकानेर। महिला का बैग छीनकर ले जाने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में प्रार्थिया मुद्रिता पोपली निवासी जेएनवीसी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना 14 मार्च को रात्रि करीब 11 बजे के करीब दाऊजी रोड़ की हैं। प्रार्थिया ने बताया कि 14 मार्च की रात को वह जा रही थी। इसी दौरान मोटर साइकिल पर दो अज्ञात लोग आए और उसका बैग छीनकर ले गए। प्रार्थिया ने बताया कि उसके बैग में विवो का एक मोबाइल फोन और करीब 3 हजार रूपए के साथ-साथ घर की चाबियां भी थी। प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।


