
पति के हाथ पैर बांध कर उसी के सामने चार युवकों ने पत्नी को बनाया अपनी हवस का शिकार






बारां। राजस्थान के बारां में शनिवार रात करीब 10 बजे नेशनल हाईवे-90 पर गैंगरेप की वारदात हुई है। बाइक से गांव लौट रहे दंपती को एक बुजुर्ग समेत पांच लोगों ने पहले रोका और फिर उन्हें बंधक बनाया। उसके बाद दोनों को पास के खेत में ले गए। यहां बदमाशों ने पत्नी की साड़ी से पति के हाथ-पैर,मुंह को बांधा और उसी के सामने पत्नी के साथ गैंगरेप किया।
घटना की सूचना मिलने पर विनीत कुमार बंसल, ्र विजय स्वर्णकार मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीडि़त महिला को अस्पताल भेजा और पति के हाथ-पैर खोले।
बालाजी के दर्शन कर लौट रहा था परिवार
पीडि़ता शनिवार को पति और 8 साल की बहन के साथ कामखेड़ा बालाजी के दर्शन करने गई थी। वहां से वापस लौटते-लौटते रात हो गई। बाइक से नेशनल हाईवे-90 से होते हुए गांव की तरफ जा रहे थे। तभी दो बाइक सवार लोगों ने इन लोगों का पीछा करना शुरू कर दिया। रात करीब 10 बजे छजावा बावड़ी के पास बदमाशों ने सुनसान इलाका देखकर उन्हें घेर लिया और पास के खेत में ले गए। बदमाशों में एक बुजुर्ग ने छोटी बहन को सडक़ पर ही रोक लिया।
सडक़ पर खड़ी बच्ची को देखकर ट्रक ड्राइवर ने की मदद
बहन और जीजा के नहीं आने पर अंधेरे में सडक़ पर खड़ी बच्ची रोने लगी। उसने वहां से गुजर रहे वाहनों को रुकने का इशारा किया। बच्ची को सडक़ पर अकेला देखकर एक ट्रक चालक ने ट्रक को रोक लिया। बच्ची से रोने का कारण पूछा, तो उसने घटनाक्रम बताया। किसी वारदात को अंदेशा होने पर ट्रक चालक ने हाईवे से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों को रोका।
कुछ लोगों के एकत्रित होने पर पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई। वहां मौजूद लोग बच्ची के साथ उसकी बहन व जीजा की तलाश में खेतों में जाकर आवाज लगाने लगे। तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फिर आसपास के खेत में सघनता से तलाश करने पर महिला बदहवास हालत में पड़ी मिली। वहीं उसका पति भी मिला, जिसके हाथ-पैर और मुंह को साड़ी से बांधा गया था। पुलिस ने महिला को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया।
पीडि़त महिला के पूर्व पति का भाई भी नामजद आरोपी
पुलिस ने बताया कि मामले में कुछ संदिग्धों को राउंडअप भी किया गया है। स्क्क ने बताया कि पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने बंधक बनाने, गैंगरेप सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। मामले में पीडि़ता के पूर्व पति का भाई सहित कुछ आरोपी नामजद भी हैं। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
2019 में भी हुई थी ऐसी ही वारदात
26 अप्रैल 2019 को पति के साथ बाइक पर जा रही विवाहिता को 5 युवकों ने अलवर के थानागाजी इलाके में रोक कर टीलों में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया था। पति को बंधक बनाकर मारपीट की गई थी। पति से पैसे छीन लिए। इतना ही नहीं महिला का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। घटना की रिपोर्ट 6 दिन बाद 2 मई 2019 को थानागाजी थाने में दर्ज हुई थी। यह मामला देशभर में सुर्खियों में रहा था। राहुल गांधी समेत कई नेता पीडि़ता से मिलने के लिए पहुंचे थे


