
बीकानेर में बीती रात हो सकता था बड़ा हादसा, लोगों ने कहा ‘भगवान ने ही बचाया’





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीती रात भी बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों ने कहा कि भगवान ने ही बचाया है। इंडियन गैस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बीती देर रात इस लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता था। बीती रात कोलायत थाना क्षेत्र के दियातरा से इंडियन गैस का भरा हुआ कंटेनर पलटा खा गया। थानाधिकारी विकास पूनिया ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। वहीं अन्य व्यवस्थाएं भी की गई। कंपनी की तरफ से आज सुबह अधिकारी आए। जिसके बाद क्रेन से कंटेनर उठाकर सीधा किया गया। बताया जा रहा है कि टेंकर चालक को झपकी लग गई थी।
आपको बता दें कि कुछ माह पूर्व बीकानेर की गजनेर रोड पर भी ऐसी ही लापरवाही गैस टेंकर वालों द्वारा की गई थी। तब यह बात भी सामने आई थी कि चालक ने शराब पी रखी थी। ऐसे में सवाल उठते हंै कि वाकई में चालक को झपकी आ गई थी, या फिर कारण कुछ और था। पूनिया ने बताया कि चालक को मामूली चोटें आई जिसे सीएचसी ले जाकर इलाज करवा दिया गया।

