रिश्वत में अस्मत मांगने वाला एसीपी बोहरा गिरफ्तार,आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया

रिश्वत में अस्मत मांगने वाला एसीपी बोहरा गिरफ्तार,आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया

जयपुर।राजस्थान पुलिस की खाकी पर बड़ा धब्बा लगा है। जयपुर में एक पुलिस अफसर को रिश्वत में युवती से अस्मत मांगने के मामले में एसीबी ने ट्रैप किया है। रविवार को आरपीएस अफसर कैलाश बोहरा को ऑफिस में आपत्तिजनक हालत में एसीबी ने पकड़ा है। बलात्कर केस की जांच के बहाने आरोपी अफसर बार-बार 30 साल की पीड़िता को ऑफिस बुलाता था। पहले उसने जांच के लिए रिश्वत मांगी, बाद में पीड़िता से अस्मत मांग कर उसे परेशान करना शुरू कर दिया। परेशान होकर पीड़िता ने एसीबी से पूरे मामले की शिकायत की।एसीबी के डीजी बीएल सोनी ने बताया कि पकड़े गए RPS अफसर का नाम कैलाश बोहरा है। वह जयपुर शहर (पूर्व) जिले की महिला अत्याचार अनुसंधान यूनिट में बतौर प्रभारी सहायक पुलिस आयुक्त तैनात है। 6 मार्च को 30 साल की युवती ने कैलाश बोहरा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें बताया था कि उसने जवाहर सर्किल थाने में एक युवक व अन्य लोगों के खिलाफ बलात्कार, धोखाधड़ी सहित 3 मुकदमे दर्ज करवाए थे। इन मुकदमों की जांच महिला अत्याचार अनुसंधान यूनिट में एसीपी कैलाश बोहरा कर रहे हैं।

15 दिन पहले मुकदमे में कार्रवाई के लिए मिली तब पहले रुपए मांगे, फिर अस्मत
पीड़ित युवती का आरोप है कि तीनों मुकदमों में कार्रवाई की एवज में जांच अधिकारी कैलाश बोहरा ने पहले उससे रिश्वत मांगी। जब उसने रुपए नहीं दिए तो फिर बाद बार-बार जांच के नाम पर ऑफिस बुलाना शुरू कर दिया। आखिर में रिश्वत के रूप में अस्मत की मांग कर परेशान करना शुरू कर दिया। युवती ने यह भी आरोप लगाया कि ACP कैलाश बोहरा उसे ऑफिस टाइम के बाद भी मिलने के लिए दबाव डालता था।

ऑफिस में जांच के लिए बुलाया, फिर कमरा बंद कर छेड़छाड़ शुरू कर दी
एसीबी की जयपुर देहात इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम लाल वर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। रविवार को युवती को कैलाश बोहरा ने डीसीपी कार्यालय में स्थित अपने सरकारी ऑफिस में बुलाया। रविवार को छुट्‌टी होने से आज स्टॉफ मौजूद नहीं होने की जानकारी कैलाश बोहरा को थी।

तब युवती के वहां पहुंचने पर कैलाश ने उसे ऑफिस में बुलाया। अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। तब एसीबी की टीम ने कैलाश बोहरा को महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपी कैलाश बोहरा के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है।

आपसे कोई रिश्वत मांगता है तो इन नंबरों पर करें शिकायत: डीजी बीएल सोनी
एसीबी महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हेल्पलाइन नं. 1064 एवं Whats app हेल्पलाईन नं. 94135-02834 पर 24×7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। बता दें कि एसीबी राजस्थान राज्य में राज्य कर्मियों के साथ-साथ केन्द्र सरकार के कार्मिकों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने को अधिकृत है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |