आबकारी निरीक्षक रिश्वत लेते धरा गया,देखे विडियो

आबकारी निरीक्षक रिश्वत लेते धरा गया,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसते हुए घुसखोरों को काबू किया है। बीकानेर में एसीपी रजनीश पूनियां की अगुवाई में की गई कार्यवाही में आबकारी निरीक्षक रानूसिंह व चालक को 28 हजार की रिश्वत लेता गिरफ्तार किया गया है।पूनिया ने आबकारी इंस्पेक्टर रानू सिंह व उसके चालक धनपत राम को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया है। मिली जानकारी के अनुसार रानू सिंह ने परिवादी रामसर निवासी प्रेम से 28 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत पर पूनिया ने पहले सत्यापन करवाया। बाद में रंगे हाथों दबोचा। ख़बर लिखने तक कार्रवाई जारी थी।

बताया जा रहा है कि रानू सिंह लंबे समय से शक के दायरे में थे। वहीं रात आठ बजे बाद धड़ल्ले से बिकने वाली शराब भी रानू सिंह को शक के दायरे में ला रही थी।

https://youtu.be/1_vwE78pZ5I

 

https://youtu.be/jQMUX-KgG3I

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |