
5 मोटरसाइकिल सहित बाल अपचारी निरूद्ध





भरतपुर। भरतपुर की हलैना थाना पुलिस ने वाईक चोरी के मामले में 5 मोटर साईकिलों को बरामद करने के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर एक बालअपचारी को निरूद्ध किया है । थानाधिकारी विजय सिंह द्वारा रोहित पुत्र केदारलाल मीना निवासी श्यामपुर मूंडरी थाना नई मण्डी हिण्डौन सिटी जिला करौली को गिरफतार किया गया है । बताया गया है कि हेडकांस्टेबल अमीचन्द गांव झालाटाला से आगे भगतपुरा मोड पर गांव मान्नौज थाना टोडाभीम जिला करौली निवासी एक बाल अपचारी से चोरी की बाइक बरामद कर उसे निरूद्ध किया। बाल अपचारी के कब्जे से चोरी की 3 अन्य मोटरसाईकिलों को भी बरामद किया गया है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |