
बोलेरो से टक्कर के बाद पलटा सेना का ट्रक, एक जवान शहीद





जैसलमेर।जैसलमेर के बासनपीर गांव के पास शनिवार शाम सेना के एक ट्रक और बोलेरो की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण की थी कि सेना का ट्रक पलट गया। इस हादसे से एक जवान शहीद हो गया। जबकि, दो जवान घायल हो गए। हादसे के बाद सदर थाना पुलिस ने घायलों को जैसलमेर के मिलिट्री हॉस्पिटल पहुंचाया। शहीद जवान का शव मोर्चरी में रखवाया गया है।
सदर थाना अधिकारी कपूरा राम चौधरी ने बताया कि जैसलमेर-जोधपुर रोड पर जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर की दूर यह हादसा हुआ। हादसे में 325 फील्ड रेजिमेंट आर्मी के जवान सुरेंद्र कुशवाहा शहीद हो गए। दुर्घटना के दौरान बोलेरो गाड़ी में केवल ड्राइवर ही था। सेना के ट्रक में 3 से 4 जवान मौजूद थे।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |