सास की हत्या करने वाली कलयुगी बहु को भेजा जेल

सास की हत्या करने वाली कलयुगी बहु को भेजा जेल

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के नोखा थानान्तर्गत एक अधिवक्ता की मां की हत्या करने वाली उसी के पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। इससे पहले उसकी नाबालिग बेटी को नारी निकेतन भिजवा दिया गया है। थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत ने बताया कि हत्यारी संतोष कंवर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया जाकर कोर्ट में पेश किया जहां उसे जेसी करवा दिया। बताया जा रहा है कि संतोष कंवर को अस्पताल से छुट््टी मिलने के बाद पुलिस ने हिरासत में लिया था। आपको बता दे कि नोखा कस्बे के चरखड़ा गांव निवासी चंद्रकंवर की हत्या की उसकी की बहु संतोष कंवर 3 मार्च को की थी। लेकिन गिरफ्तारी से बचने के लिये संतोष कंवर ने एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गई और अपना ऑपरेशन करवाया।
गौरतबल रहे कि 12 फरवरी को जब चंद्रकंवर का पुत्र एडवोकेट टीकमसिंह अपने पुत्र के साथ बाहर गया,तो मौके की फिराक में बैठी टीकमसिंह की पत्नी अपनी नाबालिग बेटी को लेकर ढाणी में गई। जहां अकेली रह रही सास के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया। वहीं दूसरे दिन दोपहर जब टीकमसिंह ढ़ाणी पहुंचा तो चंद्रकंवर मृत मिली। घटना के 18 दिन बाद पुलिस को हत्यारिन का पता चला, हालांकि पुलिस को शक तो पहले ही हो चुका था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |