
आरएसवीं के दो स्केटर्स करेंगे राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी हायर सैकण्डरी स्कूल की कक्षा पांचवी के 2 विद्यार्थियों मधुश्री पारीक व आर्यन का 58 वीं नेशनल रोलर स्पोर्टस चैम्पियशिप के लिये राजस्थान स्टेट टीम में चयन हुआ है। ये दोनों ही खिलाड़ी 9 से 11 आयु वर्ग में 30 मार्च से 11 अप्रेल तक माहौली चंढ़ीगढ़ में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे। दोनों खिलाडिय़ों के चयन पर आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल के सीएमडी सुभाष स्वामी ने प्रसन्नता जताई है।


