
बीकानेर हाईवे पर मिनी बस व ट्रॉले की आमने- सामने जबरदस्त भिड़ंत में 5 जनों की दर्दनाक मौत






जोधपुर। जोधपुर जिले के बाप क्षेत्र में शनिवार सुबह ट्रॉले से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त दिल्ली के पर्यटकों की मिनी बस। फोटो रमन, बाप बाप थाना क्षेत्र के गाडना गांव के समीप हुआ हादसा जोधपुर जिले के बाप थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई। तीन पुरुष, तीन महिलाएं व छह बच्चे घायल हो गए। दिल्ली के पर्यटकों की मिनी बस जैसलमेर से वापस लौटते समय शनिवार सुबह गाडना गांव के समीप एक ट्रोले से जा भिड़ी। सभी घायलों को बाप अस्पताल लाया गया है। जैसलमेर-बीकानेर हाइवे पर आज सुबह सात बजे एक मिनी बस और ट्रॉले में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रॉला पलट गया। मिनी बस के परखच्चे बिखर गए। बस में दिल्ली के कुछ लोग जैसलमेर यात्रा के पश्चात वापस लौट रहे थे। बस में सवार सभी लोग अंदर ही फंस गए। मौके पर वीभत्स हालात के बीच क्षेत्र के लोगों ने राहत कार्य शुरू कर पुलिस को सूचना दी। दो महिलाओं व तीन पुरुष मिनी बस के अंदर बुरी तरह से फंस गए। उनकी वहीं पर मौत हो गई। छह बच्चे, तीन पुरुष व तीन महिलाओं को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बड़ी मुश्किल से बस से बाहर निकलवाया और अस्पताल पहुंचाया। घायलों में से कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। गंभीर घायलों को बीकानेर भेजा जा रहा है। पुलिस का मानना है कि मिनी बस व ट्रॉला में से किसी एक चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ।


