नकदी-मोबाइल छिनकर भागा लूटेरा चढ़ा पुलिस के हत्थे

नकदी-मोबाइल छिनकर भागा लूटेरा चढ़ा पुलिस के हत्थे

भरतपुर। भरतपुर में गुरुवार की रात शहर के मुरबारा मोड मथुरा वाईपास से गांव मुरबारा थाना सेवर निवासी सत्यवीर जाट से मारपीट कर मोबाईल ब नकदी छिनाकर ले जाने के मामले में थाना पुलिस ने देशराज पुत्र तुहीराम जाट निवासी भौंट थाना उच्चैन हाल केशव नगर थाना अटलबंद व नीरज पुत्र राजेन्द्र ब्राह्मण निवासी टांडा थाना सेवर हाल स्टेडियम नगर थाना सेवर को गिरफतार कर लूटे गये मोबाइल को बरामद किया है । पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को भी जब्त कर लिया है। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई ने बताया कि वारदात में शामिल देशराज जाट दुष्कर्म के मामले में हाल ही में जमानत पर जेल से छूट कर बाहर आया है। बताया गया कि वारदात के बाद थानाधिकारी थाना सेवर अरूण कुमार चौधरी के साथ सहायक उपनिरीक्षक अनिल कुमार, हेडकांस्टेबल सत्यदेव, कांस्टेबल बदन सिंह, संजय, महेंद्र सिंह ब चालक कांस्टेबल सतीश सिंह की टीम ने दोनों आरोपियों को कर लिया गिरफ्तार। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी सड़को पर राहगीरों को मारपीट का भय दिखा कर मोबाईल आदि लूट कर मोटरसाईकिल से हो जाते है फरार। पूछताछ के बाद दोनों जनो से खुल सकते है कई मामले।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |