राशन वितरण में धांधली:हनुमानजी के नाम से बांटा जा रहा था राशन

राशन वितरण में धांधली:हनुमानजी के नाम से बांटा जा रहा था राशन

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में राष्ट्रीय खाद्य योजना के तहत राशन कार्ड बनाने और राशन सामग्री के वितरण में धांधली उजागर हुई है। यहां रूपवास तहसील के रुदावल में स्थित ढूंढार वाले हनुमानजी और मुरली मनोहर जी नाम से राशन कार्ड बना हुआ है और इससे लोगों को केरोसिन तेल भी बांटा जा रहा था। जब इस बात का खुलासा हुआ कि भगवानों के नाम से राशन कार्ड बने हुए हैं और उनसे केरोसिन लिया जा रहा है तो रसद विभाग ने जांच शुरू की है। दावा किया जा रहा है कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जिला रसद अधिकारी सुभाष गोयल के मुताविक रुदावल इलाके में भगवान् के नाम से राशन कार्ड बने हुए हैं जो केरोसिन ले रहे हैं। इसकी जांच के लिए निर्देश जारी कर दिया है। इसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। इसके अलावा इस तरह के अन्य मामलों की भी जांच की जाएगी। अब सवाल उठता है की सरकार की योजना में किस तरह से भ्रष्टाचार का बोल बाला है और भगवान् के नाम का दुरुपयोग कर उनके नाम को भी बदनाम किया जा रहा है। आशंका यह भी है कि अभी तो सिर्फ दो ही मामले सामने आये हैं जबकि यदि जांच की जाये तो अन्य मामले बनी सामने आ सकते हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |