
वाह से परिवहन विभाग:न पीने का पानी,न ही बैठने के लिये छांव






खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीछवाल स्थित पब्लिक डीलिंग जिला परिवहन कार्यालय जो कहने को तो संभाग का सबसे बड़ा विभाग हैं, लेकिन यहाँ पहुंचने वाले आमजन को पीने का शीतल जल भी नसीब नही होता हैं।अभी गर्मी की शुरुआत में ही लोग पानी और छाँव के लिये इधर- भटकते रहे हैं तो आगामी दिनों की भयंकर हिट देने वाली गर्मी में क्या होगा।जिला परिवहन विभाग बड़े स्तर पर दो भागों में बंटा हुआ है।एक भाग में लाइसेंस संबंधी काम तो दूसरे भाग में वाहन संबंधी काम होते हैं दोनों ही भागो में भामाशाहों द्वारा बनाई शीतल जल की प्याऊ बनी हुई हैं लेकिन देख-रेख व सफाई नही होने के अभाव में यहाँ लगे वाटर कूलर खराब हो गए हैं।व पानी भी बदबूदार आता हैं।विभाग के अधिकारियों के ध्यान में होते हुए भी वे इन शीतल जल के लिए बनी प्याऊ को दुरुस्त नही करवाते।इस संदर्भ में बीकानेर सिटिजऩ एशोसिएशन के सचिव एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा ने मुख्यमंत्री जी के नाम पत्र लिखकर जिला परिवहन कार्यालय बीकानेर में बनी शीतल जल वाली प्याऊ की दशा सुधारने और जनता के लिए बैठने की व्यवस्था करवाने की मांग रखी।


