
बीकानेर से बड़ी खबर: पानी की डिग्गी में डूबने से दो युवकों की मौत






खुलासा न्यूज बीकानेर। जामसर पुलिस थाना क्षेत्र में पानी की डिग्गी में डूब जाने से दो युवकों की मौत हो गई। जिसकी सूचना जामसर थानाधिकारी गौरव खिडिय़ा मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को डिग्गी से बाहर निकलवाकर पीबीएम मोर्चरी में रखवाया। जानकारी के अनुसार यह घटना थाना क्षेत्र के जगदेव वाला की है। जहां एक पानी की डिग्गी में डूब जाने से चूरू निवासी आसिफ (20) व मोहसीन (20) की मौत हो गई। बताया जा रहा है ये दोनों युवक हाफासर सोलर प्लांट में काम करते थे। आशंका जताई जा रही है कि एक युवक नहाने के लिए डिग्गी में कूदा था जिसको डूबते हुए देख बाहर खड़ा उसका दोस्त उसे बचाने के लिए कूद गया और दोनों डूब गए। फिलहाल दोनों के शव पीबीएम मोर्चरी में रखवाए है।


