
गायब युवक का शव नहर में तैरता मिला






खुलासा न्यूज बीकानेर। पिछले दो दिन से गायब युवक का शव आज सुबह इंदिरा गांधी नहर में मिला है। जानकारी के अनुसार बज्जू थाना क्षेत्र में रहने वाला युवक दो दिन से लापता था जिसके कपड़े बज्जू नहर आरडी 923 के पास मिले। कपड़े नहर के पास मिलने से परिवार व पुलिस वालों ने नहर में खोजबीन शुरु कर तो शुक्रवार सुबह युवक कालू सिंह निवासी पॉवारवाला का शव नहर आरडी 931 पर तैरता हुआ मिला। पुलिस ने गोतोखोरों की सहायत से शव को नहर से बाहर निकलवाकर अपने कब्जे मे लेकर अस्पताल में रखवाया है।पुलिस जांच में जुटी है आखिर युवक ने नहर में कूदकर अपनी जान क्यों दी। पुलिस शव को दो दिन पुराना बता रही है।


