
सदर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वाहन चोर को पकड़ा






खुलासा न्युज बीकानेर। शहर की सदर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहां एक साथ पांच बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जा सकता है। संभावना यह भी इन चोरों से बड़ी संख्या में बाइकें पुलिस बरामद कर सकती है। जानकारी के अनुसार सदर पुलिस के एसआई भंवरलाल ने हिमासु उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र गणेश निवासी राणीसर बास, हैड कांस्टेबल लक्ष्मण नेहरा ने राहुल जोशी पुत्र नरेन्द्र कुमार जोशी निवासी लूणकरणसर, हैड कांस्टेबल साहबराम ने राजकुमार पुत्र जैसाराम निवासी वैद्य मघाराम कॉलोनी नयाशहर, हैड कांस्टेबल श्रवण सिंह ने मुखिया उर्फ मुखराम पुत्र धनाराम निवासी तिलकनगर व हैड कांस्टेबल गोपालाराम ने देव चांवरिया पुत्र शंकरलाल निवासी जिन्ना रोड को गिरफ्तार किया है।


