
बीकानेर के इस थानेदार ने पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज






बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थानाधिकारी अरविन्द कुमार भारद्वाज ने एक युवक व एक अज्ञात पुलिसर्मी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी ने दर्ज मामले में बताया कि में पोक्स एक्ट के मामले मे आरोपी अभिजीत के कब्जे से मोबाइल बरामद कर उसको शील चिट किया गया था। लेकिन इसके बावजूद भी उक्त मोबाइल में से रिकॉडिग चुराकर परिवादी विजय दीक्षित को उपलब्ध करवाई गई है। इस मामले में विजय दीक्षित व एक अज्ञात पुलिसकर्मी के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। थानाधिकारी ने इन दोनों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। जांच स्वयं थानाधिकारी


