
टिम्बर व्यवसायी का वीडियो बनाकर 50 लाख रुपए मांगे






जोधपुर; शहर के एकटिम्बर व्यवसायी को मकान में बंद करने के बाद अश्लील वीडियो बनाकर ५० लाख रुपए फिरौती मांगे गए। रुपए मंगाने के बहाने पुलिस को सूचित कर व्यवसायी बंधने से छूटे और बुधवार को एफआइआर दर्ज कराई। उधर, महिला ने व्यवसायी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया।
पुलिस के अनुसार टिम्बर व्यवसायी की शिकायत पर निजी पेट्रोल पंप के पीछे निवासी एक व्यक्ति व महिला और चार अन्य के खिलाफ बंधक बनाकर पचास लाख रुपए फिरौती मांगने का मामला दर्ज कराया। आरोपी व्यक्ति टिम्बर व्यवसायी की फैक्ट्री में काम करता है। आरोप है कि फैक्ट्री कर्मचारी ने मंगलवार रात ११ बजे फोन कर आवश्यक कार्य होने का बताकर घर बुलाया। बार-बार फोन करने पर वह रात १.१५ बजे उसके घर पहुंचा, जहां पहले से मौजूद चार अन्य व्यक्तियों व एक महिला के साथ फैक्ट्री कर्मचारी ने उसे बंधक बना लिया। उसका नग्न वीडियो बनाया और पचास लाख रुपए की मांग की। व्यवसायी ने अपने रिश्तेदार को फोन कर पेट्रोल पंप के पास रुपए लेकर आने को कहा। संदेह होने पर परिचित की सूचना पर पुलिस ने व्यवसायी को छुड़ाया। व्यवसायी ने चार तोला सोने की चेन, हीरे की अंगूठी, छह तोला सोने का कड़ा व सात हजार रुपए लूटने और बंधक बनाकर ५० लाख रुपए लूटने का भी आरोप लगाया।दूसरी तरफ, महिला अपने पति के साथ थाने पहुंची और व्यवसायी के खिलाफ घर में घुसकर छेड़छाड़ व बलात्कार करने का आरोप लगाकर एफआइआर दर्ज कराई। उसने व्यवसायी पर एक माह से परेशान करने का आरोप लगाया।


