Gold Silver

शहर में इस इलाके से फिर मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज

चूरू। जिले में फिर से कोरोना वायरस एक्टिव हो गया है। बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में वार्ड नं. 13 में संक्रमित पिता-पुत्र के नजदीक सम्पर्क में रहे चार परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि पिता-पुत्र के संक्रमित होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से परिवार के अन्य लोगों के सैम्पल लिए गए थे। इनमें तीन पुरुष व एक महिला की जांच में उनके कोरोना से संक्रमित होने की रिपोर्ट आई है। ऐसे में नए साल में अब कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या बढकऱ छह पहुंच गई है। सीएमएचओ शर्मा ने बताया कि रोगी मिलने के बाद इससे निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गर्ई है। उन्होंने बताया कि सैंपल लेने का काम एक बार शुरू किया जाएगा। प्रभावित क्षेत्र को सैनेटाइज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी बीसीएमओ की मीटिंग लेकर उन्हें फिर से सैंपल लेने के लिए निर्देश दिए जा चुके हैं। इसके अलावा फिर से जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा। जिसमें लोगों को मॉस्क लगाने व सोशियल डिस्टेंस रखने के लिए कहा जाएगा।
जानकारों की माने तो रेलवे की ओर से पैसेंजर ट्रेनों का संचालन किया गया है, इसके अलावा रोडवेज व निजी बसों से भी प्रवासियों का आना लगभग जारी है। जिले के स्थानीय लोग है जो महाराष्ट्र, बैगलुरू आदि जगहों पर रहते हैं। प्रवासियों पर निगरानी के लिए रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस डिपो पर स्वास्थ्य विभाग की एक टीम मौजूद रहेगी। जो कि बाहर से आने वाले लोगों के सैम्पल लेगी
चूरू जिले में गत वर्ष 28 मार्च को सालासर के भांगीवाद में एक महिला के कोरोना संक्रमित होने का पहला मामला सामने आया था। इसके बाद लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में बढऩे के साथ मृतकों की संख्या में भी इजाफा हुआ था। इधर, पिछले कई महिनों से कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आने पर आमजन भी बचाव को लेकर लगभग लापरवाह हो चुके थे।</श्च>
<श्च>सरकारी गाइडलाइन को दरकिनार कर जुलूस, सभाओं का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। मॉस्क लगाना, सोशियल डिस्टेंस तो जिले में नजर ही नहीं आ रहा। दफ्तरों सहित घरों में बाहर आने व जाने से पहले हाथों को सेनेटाइज नहीं किया जा रहा है। लापरवाही के चलते कोरोना संक्रमण अचानक एक बार फिर से सक्रिय हो गया है, जो कि खतरे की घंटी कही जा सकती है

Join Whatsapp 26