
भारतमाला सड़क निर्माण पर मारपीट, ठेकेदार, इंजीनियर सहित 20 लोगो पर मारपीट का आरोप






बीकानेर। । कस्बे के एक व्यक्ति ने शेरपुरा के पास स्थित भारतमाला सड़क निर्माण के प्लांट पर कार्यरत कम्पनी के अधिकारियों व कर्मचारियों पर मारपीट करने व रुपये छिनने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महाजन निवासी महावीर स्वामी ने रिपोर्ट दी है कि वह सड़क निर्माण कार्य पर राजश्यामा कंस्ट्रक्शन कंपनी के पास काम करता है। जिसका संचालन निशांत त्यागी करता है। 8 मार्च को त्यागी के पास हिसाब के लिए गया तो उसने कहा कि 8-10 हजार रुपए है ले जाना। जबकि परिवादी ने कहा कि करीब साढ़े तीन लाख रुपए है। 9 मार्च को परिवादी लूणकरणसर निवासी महेन्द्र झोरड़ के साथ निशांत त्यागी के पास हिसाब करने गया। हिसाब में परिवादी के 3 लाख 40 हजार 7 सौ रुपये बकाया निकले। त्यागी ने 80700 रुपये उसी समय दे दिए व शेष राशि 10 दिन में देने का कहा। साथ ही कई कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए। परिवादी रुपये लेकर केबिन से निकला तो त्यागी ने अपने अधिकारी विक्रम रावत को इशारा कर दिया। रावत व 20-25 अन्य लोगों ने जो यूपी व बिहार के थे परिवादी पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने सरियों, पाइप आदि से परिवादी के साथ जबरदस्त मारपीट की। साथ ही जेब से 80700 रुपए व अंगुली से अंगूठी निकाल ली। आरोपियों में सुरेन्द्र राणा, शर्मा, सोनू, पांडे, स्टोर इंचार्ज त्यागी सहित अन्य लोग थे।


