Gold Silver

सरकारी स्कूलों में नहीं होंगे वार्षिकोत्सव,डोटासरा ने आदेश लिया वापस

जयपुर।देश में कोरोना फिर धीरे—धीरे पैर पसार रहा है। इसके बावजूद सरकारी स्कूलों में वार्षिकोत्सव को लेकर शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी के नए आदेश पर बुधवार को सदन में स्पीकर ने नाराजगी जताई और निदेशक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। हालांकि शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने निदेशक का बचाव किया और कहा कि यह आदेश मेरे कहने पर निकला था। लंबी बहस के बाद स्पीकर के निर्देश पर डोटासरा ने वार्षिकोत्सव कराने का आदेश वापस ले लिया।
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने शून्यकाल में मामला उठाया कि वार्षिकोत्सव की वजह से अंध स्कूल में बच्चें 29 बच्चें कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 16 और बच्चियां कोरोना पॉजिटिव हो गई है। यह मामला मैंने 9 मार्च को सदन में उठाया था। उस दिन स्पीकर ने भी वार्षिकोत्सव के आदेश के विड्रा करने के लिए कहा था। इसके बाद भी 9 मार्च को ही शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने एक आदेश निकालकर वार्षिकोत्सव की तारीख को 20—21 से बढ़ाकर 31 कर दिया और निर्देश दिए कि कार्यक्रम नहीं हुआ तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस पर स्पीकर ने कहा कि सदन में निर्णय के बाद भी निदेशक ने आदेश निकाला है तो निश्चित तौर पर उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
शिक्षामंत्री को बीच में ही टोका
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने यह विषय उठाया था। इसके बाद कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। हमने उसको लेकर चि_ी निकाली हैं। आपके भी यही निर्देश थे। इस पर स्पीकर सीपी जोशी ने डोटासरा को बीच में बोलने से रोका और कहा कि मंत्रीजी क्षमा करें। सदन में हमने कहा था कि एनुअल फंक्शन रुकवाने चाहिए। मगर उसे रुकवाने की बजाय नया सर्कुलर निकालकर तारीख को 20—21 की बजाय 31 कर दिया। सदन में निर्णय किया कि वार्षिकोत्सव नहीं होने चाहिए मगर आपने तो नया सर्कुलर निकालकर कह दिया कि होना ही चाहिए। इस पर डोटासरा ने कहा कि अध्यक्ष महोदय तारीख का आदेश मेरे कहने पर हुआ है। आपके निर्देशों की पालना करेंगे।
स्पीकर बोले नहीं हो रही कोरोना गाइडलाइन की पालना,
स्पीकर ने फिर बोला कि मुझे तकलीफ इस बात की है कि वार्षिकोत्सव में कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं हो रही है। मैं खुद एक फंक्शन में गया था। कल्चरल कार्यक्रम में गांव वाले आ जाते हैं। कोई मास्क नहीं लगाता है। जब पता है कि कोरोना फैल रहा है तो इस तरह की सोच ठीक नहीं है। हम सभी जानते हैं पिछले साल इसी समय एक केस आया था और किसी ने कल्पना नहीं की थी कि कोरोना इतना फैल जाएगा। सरकार और सीएम के प्रयासों से बड़ी मुश्किल से हमने इस पर काबू पाया है। इसलिए मेहरबानी करके इस सर्कुलर को विड्रा करें और प्रोग्राम को रोकें। इस पर डोटासरा ने कहा कि आपके आदेश की अक्षरश: पालना होगी।

Join Whatsapp 26