
घर से दोहिती गायब नाना के होश उड़े






बीकानेर। जिले के लूणकरनसर क्षेत्र से अपने नाना के घर में रह रही दोहिती अचानक गायब हो गई। जब काफी देर तक दोहिती घर पर नहीं आई तो नाना के होश उड़ गये। जानकारी के अनुसार लूणकरनसर के फुलदेसर में रहने वाले बृजलाल पुत्र बस्तीराम ने पुलिस को बताया कि उसकी नाबालिग दोहिती अचानक गायब हो गई उनको शक है कोई अज्ञात जना उसको ले गया है। पुलिस में रिपोर्ट लिखत ही पुलिस की टीमों ने दोहिती की खोजबीन लग गई है। इधर नाना के हाल- बुरे हो रखे है।


