
पहलवान महावीर बने प्रदेश प्रेसिडेंट






खुलासा न्यूज,बीकानेर। वन हैंड स्टोन वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन की प्रदेश इकाई का आज महिला आईटीआई छात्रावास पटेल नगर स्थित पटेल बाल विहार व्यामशाला में किया गया। कार्यकारिणी में प्रदेश प्रेसिडेंट के पद पर पहलवान महावीर कुमार सहदेव को मनोनीत किया गया। इस अवसर पर इस पारंपरिक खेल से जुड़े प्रदेश के प्रमुख लोगों ने भाग लिया।आगामी दिनों में वन हैंड स्टोन वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा विभिन्न जगहों पर कंपटीशन का आयोजन किया जाएगा और खेल से जुड़ी हुई प्रतिभाओं को प्रोत्साहन दिया जाएगा। यह जानकारी एसोसिएशन के संरक्षक पहलवान जगन सिंह पुनिया ने दी!


