काम के रुपये मांगने पर दी जान से मारने की धमकी, डर से पी लिया जहर

काम के रुपये मांगने पर दी जान से मारने की धमकी, डर से पी लिया जहर

खुलासा न्यूज बीकानेर। खेत में काम कर रहे मजदूर को पैसे नही देने और पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ थाने में कुम्भाराम मेघवाल ने बाना निवासी हरलाल जाट के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। प्रार्थी कुम्भाराम मेघवाल (28) ने बताया कि उसने गांव भोजास मे आरोपी के ट्यूबवेल पर वर्ष 2016-2018 तक मजदूरी की थी। मेरी मजदुरी के करीब सवा लाख रुपये हरलाल ने यह कहकर नही दिया कि नोटबन्दी के बाद फसल बेच कर दुंगा। उसके बाद जब उसने मजदुरी के रुपये नही दिए तो मैने वहां से काम छोडक़र ईशवरनाथ के कुए पर काम करना शुरु कर दिया, तथा वर्तमान मे भोजास गांव मे लुणसिंह राजपुरोहित के ट्यव-वैल पर पिछले एक साल से काम कर रहा हूं । इस दौरान मैने कई बार मेरी मजदूरी के पैसे मांगे तो वह आनाकानी करने लगा। गत 4 मार्च को शाम साढ़े सात बजे के करीब जब मै, मेरी पत्नी व साला राकेश ट्यूबेल पर थे। उसी दौरान हरलाल जाट एंव एक अन्य व्यक्ति ट्यूबैल पर आये और मुझे कहा कि तु बाजार में मेरे से रुपयों का तकाजा क्यू कर रहा है तो मैने उसे कहा कि आप द्वारा मजदूरी नही देने के कारण मुझे लोगों से कर्जा लेना पड़ा है। जो कि अब मुझे चुकाना है। इस पर हरलाल भडक़ गया और कहा कि आज रात ही तुम्हे और तुम्हारे परिवार को जान से मार दूंगा। इसके प्रार्थी घबरा गया तथा इसी घबराहट में जहर पी लिया। प्रार्थी के भाई हरिकिशन ने बीकानेर पीबीएम अस्पताल में लाकर भर्ती करवाया। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |