
कम कीमत मार्ट दे रहा है महिलाओं को यह तोहफा






खुलासा न्यूज,बीकानेर। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मातृशक्ति को मान सम्मान देने के लिये अनेक संस्थाओं द्वारा उनका सम्मान किया जाता है। लेकिन कम कीमत मार्ट की अनोखी पहल करते हुए महिलाओं के लिये आज के दिन कम कीमत मार्ट से खरीदारी करने पर अतिरिक्त छूट का तोहफा दे रहा है। विशाल मेगा मार्ट के पास, इंडियन आयल पेट्रोल पंप गंगाशहर रोड़ स्थित कम कीमत मार्ट में ब्रांडेड ए सी, कूलर, पंखे, टीवी, वाशिंग मशीन, म्यूजिक स्पीकर, ब्लूटूथ,जूसर मिक्सर, किचन सामान की खरीद पर आज अतिरिक्त छूट दी जा रही है। इस मार्ट में बहुत कुछ ऑनलाइन से भी सस्ता सामान एक छत के नीचे खरीद के लिये उपलब्ध है। मोबाइल 9829572188


