
अधेड़ झूला फांसी के फंदे पर,पत्नी के उड़ गये होश






खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के कोटगेट थानान्तर्गत एक अधेड़ फांसी के फंदे पर झूल गया। मिली जानकारी के अनुसार माल गोदाम के पास स्थित अग्रवाल क्वार्टर निवासी 52 वर्षीय केदार मोदी ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि केदार मोदी की पत्नी पड़ौसी के घर गई हुई थी। जब वापस आई तो पति केदार मोदी फांसी के फंदे पर लटका देख पत्नी के होश उड़ गये। जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरा और मोर्चरी में रखवाया।


