Gold Silver

शराब के पैसे नहीं देने पर की मारपीट

खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र में दो युवकों द्वारा एक युवक से शराब के पैसे मांगने पर नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की। मिली जानकारी के अनुसार बीछवाल थाना क्षेत्र के एसपी ढाबा कल्पना पान भंडार के पास इल्मुदीन पुत्र कमरुदीन कोरिया का मौहल्ला खड़ा था तभी उसके पास पंकज कुमार, राजेन्द्र कुमार आये और उसे शराब के लिए रुपये मांग। जब इल्मुदीन ने रुपये देने से मना कर दिया तो दोनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट चालू कर दी तथा उसके जेब में रखे 2000 हजार रुपये निकल कर मौके से भाग गये। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच जोधाराम को दी गई है।

Join Whatsapp 26