Gold Silver

हत्या के मामले में जन्मतिथि के प्रमाण पत्रों में हेर-फेरी को लेकर निजी स्कूल संचालक पर मामला दर्ज

खुलासा न्यूज बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में 25 अगस्त की दोपहर को मोटरसाइकिन सवार युवकों ने क्षेत्र में खुल आम एक युवक को मारने की नियत से फायरिंग की जिसमें एक मासूम चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किशनलाल आचार्य पुत्र मोहन लाल आचार्य नयाशहर थाने में मामला दर्ज करवाया कि मेरा पुत्र पंकज आचार्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई जिसमें अनुसंधान पुलिस ने बालकिशन, शिव शंकर गोदारा एवं विष्णु बिश्नोई ने आयु के लिए अपने प्रमाण पत्रों में शिक्षणिक दस्तावेज प्राप्त कर जिनमें आरोपियों के परिजनों ने एवं शहर की एक निजी विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने इनके साथ मिलकर इनके आयु के दस्तावेजों में हेर-फेर करते हुए झ्ूठे शपथ पत्र देकर किया व नाम परिवर्तन कर दिये। किशनलाल आचार्य ने हरिराम जाट पुत्र बीराराम निवासी पुरानी चुगी चौकी, रामस्वरुप बांगडवा पुत्र पांचीलाल निवासी विवेक बाल निकेतन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के पास, भगतराम पुत्र बुधराम राव, किशन लाल आहूजा प्रधानाचार्य विवेक बाल निकेतन सीनियर सैकण्डरी स्कूल व अपराध में शामिल अन्य व्यक्ति पर कई धाराओं में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच रामचन्द्र उनि को दी गई है।

Join Whatsapp 26