Gold Silver

मकान में घुसकर चोरी करने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जोधपुर। महामंदिर थाना पुलिस ने महावीर नगर गली-1 स्थित सूने मकान के ताले तोडक़र लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण व रुपए चुराने के मामले में शनिवार को एक सुनार सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से आभूषण व रुपए बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि महावीर नगर गली-1 निवासी ललित राठी के सूने मकान में चोरी के मामले में महामंदिर जाटावास निवासी वैभव उर्फ संजू पुत्र राकेश देवड़ा, ब्रह्मपुरी में गहलोतों का बास निवासी सुभाष सोनी पुत्र गणपतलाल और महामंदिर में इन्द्रा कॉलोनी निवासी अजहरूद्दीन पुत्र फकीर मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों ने चोरी की थी। मकान मालिक ललित राठी पिता जेठमल का ऑपरेशन करवाने के लिए गत 10 फरवरी को परिवार सहित अहमदाबाद गए थे। पीछे मकान में कोई नहीं था। 24 फरवरी की रात चोरों ने मकान के ताले तोड़ सोने-चांदी के आभूषण व रुपए चुरा लिए थे। 24 फरवरी की रात चोरों ने मकान के ताले तोड़ सोने-चांदी के आभूषण व रुपए चुरा लिए थे।

Join Whatsapp 26