
पार्क पर कब्जे की शिकायत में आखिर मौन क्यों है प्रशासन,किसका है दबाव






खुलासा न्यूज,बीकानेर। एक ओर जहां प्रदेश स्तर पर भाजपा में खींचतान चल रही है और भाजपा के दो खेमे अपने को प्रदेश का सर्वोसर्वा बताकर राष्ट्रीय नेतृत्व को अपनी ताकत का अहसास करवा रहे है। तो बीकानेर में भी कुछ ऐसे ही हालात देखने को मिल रहे है। जहां भाजपा विधायक सिद्विकुमारी और महापौर सुशीला कंवर का परिवार अब आमने सामने है। हालांकि यहां विवाद राजनीतिक प्रतिस्पर्धा को लेकर नहीं है। बल्कि करणी नगर स्थित एक जमीन को लेकर है। जहां बना पार्क राजनीतिक चिंगारी को हवा दे रहा है। एक समाचार पत्र में पार्क पर कब्जे की छपी खबर पर अपनी सफाई देते हुए महापौर के परिवार न केवल अपने खिलाफ साजिश बताया बल्कि यहां तक कह डाला कि अगर ये पार्क गलत है तो कुछ दूरी पर बना पार्क भी गैर कानूनी है। जिसे भाजपा की विधायक सिद्धि कुमारी के विधायक कोटे से बनाया गया है। इस बयान ने अनेक सवाल खड़े कर दिये है। महापौर परिवार की ओर से दी गई दलीलों कही न कही अप्रत्यक्ष रूप से विधायक को निशाना बनाया है। ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हुआ है। इससे पहले भी नगर निगम की ओर से पिंक ऑटो शुरूआत के दिन हुए समारोह के दौरान भी विधायक सिद्विकुमारी को महापौर ने खरी खरी सुनाई थी। जब सिद्विकुमारी ने पार्षदों की समस्याओं को तरजीह देने की बात अपने भाषण में कही थी। तो अपने जबाबी भाषण में महापौर ने स्पष्ट कहा था कि आप सदन में कब आती है,मेरे लिये तो सभी षार्षद समान है।
ट्रस्ट की शिकायत पर मौन क्यों है प्रशासन
इस मुद्दे के बात तो यह चर्चा आम हो चली है कि महाराजा गंगासिंह ट्रस्ट की ओर से जिला कलक्टर को की गई शिकायत गई है कि मेयर के घर के सामने जमीन पर गैर कानूनी तरीके से पार्क का निर्माण कर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। ट्रस्ट ने यह भी लिखा कि कानूनन इस जमीन पर किसी तरह का कोई निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता है। इसके बाद आखिर किस मजबूरी में न्यास प्रशासन और इसके मुखिया चुप्पी साधे बैठे है।
पार्षद विश्नोई ने भाजपा नेता के बयान पर जताई आपत्ति
उधर पार्षद मनोज विश्नोई ने भाजपा नेता गुमान सिंह के उस बयान पर आपत्ति जताई है। जिसमें उन्होंने पार्क में बने शौचालय का उपयोग यहां आने वाले लोगों के लिये करना बताया है। विश्नोई ने कहा कि भाजपा नेता को पता होना चाहिए कि क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय बने हुए है।इसलिये इनका उपयोग आमजन नहीं करते है। विश्नोई ने कहा कि इस मामले को लेकर कांग्रेसी पार्षद रविवार को जिला कलक्टर से मुलाकात करेंगे और इस विवाद को निस्तारित करने का ज्ञापन सौपेंगे। विश्नोई ने कहा कि भाजपा नेता के राजपरिवार के कब्जे के बयान को अहम से भरी भाषा वाला बताया। उन्होंने कहा कि यदि यह पार्क सार्वजनिक है तो यहां केवल इनके परिवार की ही गतिविधियां क्यों होती है। इसकी सफाई उन्हें देने की बजाय मोहल्ला विकास समिति को देनी चाहिए थी।


