एचआरएमएस कार्मिकों को नहीं मिल रही पूरी सुविधाएं

एचआरएमएस कार्मिकों को नहीं मिल रही पूरी सुविधाएं

खुलासा न्यूज,बीकानेर। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के जोनल अध्यक्ष कॉ अनिल व्यास एवं सहायक मंडल सचिव कॉ मोहम्मद सलीम क़ुरैशी अपने मंडल के दो दिवसीय दौरे पर दूसरे दिन हिसार पहुँचे । जिनका सिरसा लोको लॉबी मे एवं यूनियन आफिस नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज हिसार मे लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलटों ने ओर केरिज एंड वैगन, इंजीनियरिंग, वाणिज्यि, इलेक्ट्रिक,यातायात, स्टेशन स्टाफ आदि सैकड़ों कर्मचारियों ने कॉ शशि प्रकाश शाखा सचिव हिसार,कॉ कृष्ण कौशिक शाखा अध्यक्ष हिसार के नेतृत्व में स्वागत हुआ।
कर्मचारियों ने अपनी आ रही समस्याओं से जोनल अध्यक्ष व्यास को अवगत करवाया। जिसमें अहम मुद्दा एचआरएमएस एवं रेल आवासों की मरमत में आ रही परेशानियों को बताया । रेल प्रशासन द्वारा एचआरएमएस में आ रही दिक्कतों से कर्मचारियों को समय पर पास सुविधा नहीं मिल रही है ओर कर्मचारियों को अपने अति आवश्यक पारिवारिक काम से जाने पर पैसा लगा कर जाना पड़ रहा है,। एचआरएमएसकी सुविधा को सक्रिय करने हेतु इस के लिए मूल भूत सामग्री आदि नही है।जोनल अध्यक्ष कॉम अनिल व्यास ने महाप्रबंधक के निरीक्षण के समय हुई समस्त वार्ता से कर्मचारियों को अवगत करवाया। हिसार के समस्त समपार,स्टेशन,गैंग हैट का कॉम अनिल व्यास एवं कॉम मोहम्मद सलीम क़ुरैशी ने निरक्षण किया और कर्मचारियों की जानी समस्याएं को जाना इस पर सम्बंधित अधिकारी से बात की। इस निरीक्षण में हिसार के कॉम शशि प्रकाश, कॉम कृष्ण कौशिक ,राजेश वर्मा, दिनेश, कुलदीप खन्ना, रमेश, मुकेश जाखड़, सयैद ,विनोद, नरेश, सुरेश, विकाश, किशन, नाथू, योगिता, मित्र सैन, राकेश, प्रेम प्रकाश, मुकेश शर्मा ओर बहुत से रेल कर्मचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |