पुलिस ने 3 को पकडा स्मेक के साथ देखे पुरी खबर

पुलिस ने 3 को पकडा स्मेक के साथ देखे पुरी खबर

खुलासा न्युज बीकानेर। कोतवाली पुलिस ने अपराधियों के धरपकड़ अभियान के तहत बुधवार को तीन अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर कुल 25 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला समेत 7 तस्करों को गिरफ्तार किया। तीनों कार्यवाहियों में पुलिस ने कुल 51 हजार 220 रुपए नकद और एक कार भी बरामद की है, जो तस्करी के उपयोग में ली जा रही थी। पुलिस के अनुसार मुक्तिधाम के पास खानपुर रोड से नला मोहल्ला झालावाड़ निवासी फिरोज उर्फ फायर पुत्र अब्दुल रजाक व बडविदा हाल बड़वाले बालाजी की गली मोटर गैराज, झालावाड़ निवासी गीता उर्फ ममता पुत्री रामलाल मीणा को गिरफ्तार कर इनके पास से 15 ग्राम स्मैक और 800 रुपए बरामद कर गिरफ्तार किया। इसी प्रकार गागरोन रोड, राडी के बालाजी तिराहा से तबेला रोड पीलखाना झालावाड़ निवासी इमरान पुत्र अब्दुल गनी अंसारी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 7 ग्राम स्मैक और 1400 रू बरामद किए। इधर खंडिया चौराहा पर नाकाबंदी के दौरान भोजास थाना पांचोड़ी, नागोर निवासी पदमाराम पुत्र घेवरलाल जाट, रोडा रोड नोखा निवासी जगदीश पुत्र रामनारायण विश्नोई, नोखा के खारा निवासी अनिल पुत्र प्रहलादराम विश्नोई व मनोज पुत्र जगदीश प्रसाद विश्नोई के पास से 3 ग्राम स्मैक व 49 हजार रुपए बरामद कर उनकी कार पीबी 61 सी 7700 भी जब्त कर चारों को गिरफ्तार कर लिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |