
नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले गया युवक






खुलासा न्यूज,।बीकानेर जिले के नोखा थानान्तर्गत नाबालिग लड़की को भगा ले जाने मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पीडि़ता के पिता अणखीसर पिता ने नोखा थाने में सूचना दी कि चार मार्च की रात्रि मेरी ढाणी में मेरी नाबालिग पुत्री व मेरी पत्नी व मेरी मां व बच्चे सो रहे थे,जब मेरी पत्नी,मां वगैराह आज सुबह उठे तो ढाणी में मेरी नाबालिग पुत्री नहीं थी। ढाणी में रखे करीब 50 हजार रूपयें व सोने की ठुसी भी गायब थे। लालगढ़ निवासी युवक मेरी नाबालिग पुत्री के साथ गलत काम करने की नियत से उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया, उसके इस आपराधिक कृत्य में दो अन्य युवकों का भी सहयोग रहा है। इस संदर्भ में अभी तक थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।


