Gold Silver

जमीन बेचने के नाम पर हड़पे लाखों

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में जमीन बेचने के नाम पर एक जने से 10 लाख रुपये हड़प कर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि गांव ठुकरियासर निवासी बीरबलराम जाट ने गांव गुसाईसर बड़ा के निवासी मुखराम जाट के खिलाफ जरिए इस्तगासे आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे 36 बीघा भूमि बेचना तय किया था और उसने इस जमीन पेटे आरोपी को 24 अगस्त 2020 को 10 लाख रुपये की साई के रूप में भी दे दी थी। बाकी पैसे तीन माह बाद देने और रजिस्ट्री करवाने पर देना तय हुआ था। तय समय पर उसने रजिस्ट्री करवाने को कहा तो आरोपी टाल मटोल करने लगा। इसी दौरान आरोपी ने जमीन किसी अन्य को बेच दी और उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए 10 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26