
शहर के परकोटे में एक ओर आया संक्रमित






खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में कोरोना धीरे धीरे चहल कदमी कर रहा है। बुधवार को चार संक्रमित मामले आने के बाद गुरूवार को एक ओर नया संक्रमित सामने आया है। जानकारी के अनुसार नत्थूसर गेट के अंदर का 21 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित आया है। यह पूर्व में यहां से आएं संक्रमित की कड़ी का ही बताया जा रहा है। इसके के साथ बीकानेर में कोरोना से संक्रमितों का भर्ती होने का आंकड़ा बढ़ कर 5248 तक पहुंच गया है।


