
बीकानेर में जब्त की 600 किलो पॉलिथिन






खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रदेश को पॉलिथिन मुक्त करवाने के उद्देश्य से नगर निगम की ओर से बड़ी मात्रा में पॉलिथिन जब्त कर उस पर जुर्माना लगाया गया। प्रशिक्षु आईएएस व उपायुक्त कनिष्क कटारिया के नेतृत्व में पवनपुरी स्थित रिलायन्स फ्रेश के पास एक टैक्सी से 600 किलो पॉलिथिन जब्त कर उससे 12000 शास्ति राशि वसूल की गई। इस कार्यवाही में स्वच्छता प्रभारी अमित तेजी,कपिल कुमार,शिव शंकर चावरिया,सुनील चांवरिया,नवरत्न गोयल शामिल रहे।


