
अकेली महिला को देखकर घर में घुसकर की अश्लील हरकत






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के नोखा में युवती ने दो युवकों पर शर्मनाक आरोप लगाये है जिसमें युवती ने बताया युवक मेरे घर में घुसकर मेरे साथ जबरदस्ती करनी की कोशिश की। नोखा पुलिस ने बताया कि युवती ने सांवरा राम पुत्र मूलाराम निवासी नोखा व व्यामाराम निवासी बीकानेर मेरे को अकेली देखकर मेरे घर में घुस गये और मेरे साथ अश्लील हरकते करनी शुरु कर दी मैने उनका विरोध किया लेकिन दोनों नहीं माने इस दौराने शोर-शराबा शुरु कर दिया तभी मेरे पिताजी आ गये पिताजी आने पर दोनों युवक मौके से फरार हो गये। पुलिस ने महिला की रिर्पार्ट पर मामला दर्ज कर जांच देवी लाल उनि थानाधिकारी को दी गई है।


