Gold Silver

पीबीएम में डॉक्टर निकला चोर ! देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। अगर आप पीबीएम अस्पताल जा रहे है तो सावधान हो जाएं। यहां जाने से पहले आपको चिकित्सक की पहचान भी करनी पड़ सकती है। बुधवार को हुई एक ऐसी ही घटना ने शहरवासियों और पीबीएम आने वाले रोगियों तथा परिजनों को सकते में डाल दिया है। जहां एक अज्ञात चोर चिकित्सक के वेश में रेडियोग्राफर के कमरे में घुस गया और यहां रखा रेडियाग्राफर का बैग चुरा ले गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पीबीएम प्रशासन हरकत में आया। यह सारा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। लेकिन इस घटना ने पीबीएम की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिये। बताया जा रहा है कि मनीष नाम का एक व्यक्ति पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर स्थित रेडियोग्राफर सैफ अली के कमरे में चिकित्सक की वेशभूषा व गले में स्टेथॉस्कोप डालकर चला गया। थोड़ी देर बात वह उस कमरे रखे रेडियोग्राफर के बैग को चुराकर रफुचक्कर हो गया।
सवालों में घिरी व्यवस्था
सवाल यह उठता है कि ट्रोमा सेन्टर सहित पीबीएम के अनेक अनुभागों में लगे सीसीटीवी फुटेज रियल टाइम में चैक नहीं किये जाने की वजह से आएं दिन ऐसी घटनाएं हो रही है। घटना होने के बाद पीबीएम प्रशासन चेतता है। तब तक घटना घटित होकर समाचार पत्रों की सुर्खियां बन जाती है।
पूर्व में हो चुकी है अनेक घटनाएं,परिणाम सिफर
यह पहला मामला नहीं है कि पीबीएम में चोरी या लूट की कोई घटनाएं हुई है। कभी मरीजों के परिजनों के सामान चुराने की वारदातें हुई तो कभी पीबीएम में रखे सामान चोरी हो गये। लेकिन इन घटनाओं पर हमेशा ही लीपापोती होकर ठंडे बस्ते में जांचे चल जाती है। मजे की बात तो यह है कि पीबीएम के कई अनुभागों में सीसीटीवी कैमरे नहीं होने से कई घटनाएं तो घटित होने के बाद उनका कोई सुराग तक नहीं लगता।

क्या कहते है जिम्मेदार
रियल टाइम मॉनिटरिेंग नहीं हो रही है। हालांकि उसकी जांच की जाएगी और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा जाएगी।
डॉ परमिन्द्र सिरोही,अधीक्षक

https://youtu.be/_21M91cdKXk

Join Whatsapp 26