बिग ब्रेकिंग न्यूज रात को मचा तांडव गांव में एक साथ उठी सैकड़ो लाठियाँ जाने पूरी खबर

बिग ब्रेकिंग न्यूज रात को मचा तांडव गांव में एक साथ उठी सैकड़ो लाठियाँ जाने पूरी खबर

श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बुधवार सुबह सनसनी फैल गई जब गांव के बीच मे स्थित घर में घुस कर अज्ञात जानवर ने 4 बकरियों का शिकार कर लिया। चूरू से सटे गांवो में तथा श्रीडूंगरगढ़ की रोही में पैंथर या कोई अन्य जंगली हिंसक जानवर आने की ख़बरों के बीच आज सुबह गांव कितासर भाटियान में ख़ौफ़ के साथ दिन ई शुरुआत हुई। मंगलवार रात को गांव के बीच में स्थित सार्वजनिक टाडे मैदान के पास स्थित केसराराम नायक के घर में बंधी चार बकरियों को किसी अज्ञात हिंसक जानवर ने मार डाला। केसराराम के पुत्र धन्नाराम नायक ने बताया कि सुबह उठ कर झोंपड़े की ओर काम करने गई घर की महिलाएं घबरा गई व उल्टे पांव लौट कर घर बंद कर सभी को जगाया। घर वाले उजाला होने पर हाथ मे लाठियां लेकर बाहर आए। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए है और अज्ञात जानवर के पैरों के निशान देख कर अलग अलग कयास लगा रहें है। ग्रामीणों ने सरपंच को सूचना दी है व पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है। आप भी फोटोज में देख सकते हैं कि जंगली जानवर द्वारा किस प्रकार शिकार किया गया है। ग्रामीण लाठियां लेकर जानवर की तलाश में जुटें है। बकरियां मारने वाले जानवर के पैरों के खोज तलाश रहें है ग्रामीण। गांव के बीच में स्थित मैदान में छप्परे में शातिर शिकारी जानवर ने मारा चार बकरियों को।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |