Gold Silver

रीट परीक्षा में पानी है सफलता तो अभिप्रेरणा लेकर आया है यह अनोखी पहल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। अभिप्रेरणा क्लासेज बीकानेर में 25 अप्रैल को आयोजित होने वाली रीट भर्ती परीक्षा को लेकर 7 मार्च से टेस्ट सीरीज प्रारंभ की जा रही है। यह सीरिज प्रत्येक उस विद्यार्थी के लिये है,जो रीट की तैयारी में जुटा है और वह किसी भी संस्था से कोचिंग कर रहा हो। इस टेस्ट सीरीज को ज्वाइन करके अपना मूल्यांकन कर सकता है। संस्थान के यशपाल सिंह ने बताया कि टेस्ट सीरीज सप्ताह में 3 दिन आयोजित होगी। टेस्ट सीरीज में अपना नामांकन दर्ज करवाने के लिए संस्था में प्रस्तुत होकर या ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। किसी भी तरह की कोई जानकारी के लिए 94149917 97 पर संपर्क कर सकते हैं।रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 04 मार्च है । एक भी टेस्ट में भाग नहीं लेने पर अगले टेस्ट में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। यह मंच आपकी ‘सही उत्तर जाँच शैलीÓको उत्तम श्रेणी का बनाने में सहायक होगा।इस टेस्ट सीरीज़ कार्यक्रम का एकमात्र उद्देश्य अभ्यर्थियों की छिपी हुई प्रतिभा को निखारना है। साथ ही, मूल्यवान फीडबैक के माध्यम से आपके प्रश्न और सही उत्तर चयन शैली में गुणोत्तर सुधार करना है।इसमें छात्र, स्वयं की तैयारी का मूल्यांकन कर सकेंगे।
प्रमुख विशेषताएँ
प्रश्न-पत्र में नवीनतम प्रवृत्ति के अनुसार समसामयिक तथा परंपरागत विषयों का उपयुक्त संश्लेषण।
प्रश्न-पत्र का निर्माण स्तरीय पुस्तकों, आधिकारिक साइटों और समाचार-पत्रों के शोध पर आधारित।
समुचित तैयारी के लिये प्रत्येक टेस्ट के मध्य आवश्यक अंतराल।
आपके ज्ञानकोष को समृद्ध बनाने के लिये आवश्यकतानुसार मॉडल उत्तर के साथ अतिरिक्त सूचना प्रदान करना।

Join Whatsapp 26