Gold Silver

अवैध शराब के 45 पब्वे जब्त जसरासर आरोपी फरार

नोखा। पुलिस थाना जसरासर क्षेत्र में पुलिस ने 45 पव्वे अवैध शराब जब्त किए लेकिन आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गया। पुलिस ने बताया सोमवार को उड़सर गांव में पानी की टंकी के पास बजरंग सिह नाम का एक व्यक्ति सफेद कटा लेकर जा रहा था। पुलिस को देखकर आरोपी कटा छोड़ कर भाग गया। पुलिस ने कट्टे की तलाशी ली तो उसमें में 45 पव्वे अवैध देसी शराब के मिली जिसे जब्त कर ली।

Join Whatsapp 26