
थाना पांचू में दुष्कर्म का मामला देवर ने भाभी से किया दुष्कर्म फिर दी जान मारने की धमकी दी






नोखा । जांगलू गांव में घर में भाभी को अकेला देख देवर ने उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीडि़ता ने पांचू पुलिस थाने में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पांचू थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि जांगलू गांव की पीडि़ता की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया कि उसका पति ट्रक ड्राइवर है और वह अधिकांश घर से बाहर ही रहता है। शनिवार रात को नशे में घुत उसका देवर और जेठूते ने जबदस्ती उसके घर में प्रवेश किया। दोनों जनों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। पीडि़ता ने जब विरोध किया तो दोनों ने उसके साथ मारपीट की। इससे घबराकर पीडि़ता ने अपने रिश्तेदार के यहां शरण ली। रविवार को जब वह घर लौटी तो देवर और जेठूते ने घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। रविवार को पीडिता ने पति को अपनी आपबीती उसे बताई।


