पुरानी रंजिश के चलते की फायरिंग

पुरानी रंजिश के चलते की फायरिंग

नोखा । जिले के नोखा में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार देर रात्रि को असामाजिक तत्वों द्वारा पुरानी रंजिश के चलते पूर्व पार्षद शंकरलाल भार्गव के घर के बाहर फायरिंग की व पत्थर फैंक कर दहशत का मौहाल बना दिया था। जैसे ही शंकरलाल को इस बात का पता चला की मेरे घर पर फायरिंग व पत्थर फैंके गये है तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना नोखा पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचती उससे पहले ही असामाजिक तत्व अपने गाड़ी लेकर फरार हो गए। बदमाशों के द्वारा किये गये फायर की कारतूस नोखा पुलिस ने मौके से बरामद किये है। लेकिन नोखा पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। शंकर लाल शुक्रवार सुबह एक बार थाने गये तथा घटना की जानकारी देकर बदमाशों पर कड़ी कार्यवाही करने को कहा। खबर लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नहीं हुूआ है।

Join Whatsapp 26