दलबल सहित युवती पहुंची शादी समारोह में किया बेखेड़ा

दलबल सहित युवती पहुंची शादी समारोह में किया बेखेड़ा

खुलासा न्यूज बीकानेर। जेएनवीसी थाना के शिवबाड़ी क्षेत्र में एक युवती ने एक युवती सहित 5 जनों पर मामला दर्ज करवाया कि उसकी बेटी की शादी में पहुंचकर मारपीट व लूटपाट की है। पुलिस ने बताया कि शिवबाड़ी क्षेत्र में रहने वाली धन्नी देवी पत्नी आसाराम कुम्हार ने बताया कि मेरी बेटी की शादी के बाद विदाई हो रही थी उस समय हम सभी आंगन में बैठे थे तभी एक युवती आई और उसके साथ दो गाडियों में भरकर लडक़े आये जिन्होने मेरे आंगन में आकर जोर- जोर से चिल्लाने लगे तथा मेरे हाथ से गहने छिन लिये और मेरे साथ मारपीट कर कपड़े फाड़ दिये तथा गहने लूट कर भागने लगे तभी भीड़ ने युवती को पकड़ लिया लेकिन उसके साथी सभी भागने में सफल हो गये। जब इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहृुंची और मामले को शांत करवाया। पुलिस ने धन्नी देवी की रिपोर्ट पर निशा पाण्डे, मोनिका पाण्डे, पूजा पाण्डे, भावना व पांच सात अन्य लडक़ों पर धारा 143, 323, 382, 452 भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच अरविंद कुमार पुनि कर रहे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |