
बीकानेर भाजपा में फिर चौड़ी हुई गुटबंदी,मंडल प्रशिक्षण करना पड़ा रद्द






खुलासा न्यूज,बीकानेर। पार्टी को मजबूत बनाने के लिये मंडल व वार्ड स्तर पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रशिक्षण शिविर लगाएं जा रहे है। ताकि भाजपा की नीतियों में विश्वास रखने वाले नये सदस्यों को पार्टी की रीति-नीति से अवगत करवाया जा सके। लेकिन पार्टी के इस प्रशिक्षण शिविर में गुटबंदी खुलकर सामने आ गई। जब पार्टी के जस्सूसर गेट म ंडल का प्रशिक्षण शिविर रद्द करना पड़ गया। जानकारी मिली है कि इस प्रशिक्षण में कुछ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के नाम पर आपति होने पर झगड़ा शुरू हुआ। राजनीतिक जानकारों की माने तो जे पी व्यास,कमल सांखला और लक्ष्मीनारायण व्यास के नाम पर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह को आपति थी। यहीं नहीं स्थानीय पार्षद के पुत्र पर एक मामले के चलते भी आपति जताई गई। जिसको लेकर मंडल अध्यक्ष व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में कहासुनी हो गई और इस अनबन की वजह से शनिवार को शुरू होने वाला दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित नहीं हो सका।
सोशल मीडिया पर हो रही है फजीहत
जस्सूसर मंडल की इस फजीहत को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर किरकिरी हो रही है। पार्षद का चुनाव लड़ चुके व वरिष्ठ पदाधिकारी ने अपनी एक पोस्ट में लिखा है कि लड़ाई-झगड़े की संभावना के चलते यह शिविर रद्द किया गया है। प्रदेश के संगठन को इस पर विचार करें। कुछ कार्यकर्ताओं ने तो यहां तक लिख दिया है कि कई मंडल अध्यक्ष कठपूतली बनकर रह गए है तो एक ने लिखा है कि पूरी कार्यकारिणी भंग में होनी चाहिए।
जिला प्रभारी के मंडल में ही झगड़ा
बताया जा रहा है कि पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय उपाध्याय जस्सूसर गेट मंडल के जिला प्रभारी है और उनके मंडल में ही इस प्रकार का झगड़े से पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेताओं को गलत संदेश गया है। राजनीतिक सूत्र बताते है कि पूर्व व वर्तमान अध्यक्ष की आपसी खींचतान के चलते इस प्रकार की कलह सामने आई है। जिसके कारण संभवत इस प्रशिक्षण शिविर को स्थगित कर आगामी दिनों में पार्टी स्तर पर मामला सुलझाने के बाद करने पर निर्णय लिया है।


