मैनेजर ने कोलायत सरपंच देवीसिंह के ड्राईवर को पीटा फिर फाड़ दिया शर्ट

मैनेजर ने कोलायत सरपंच देवीसिंह के ड्राईवर को पीटा फिर फाड़ दिया शर्ट

– बजरी के ओवरलोड ट्रक पर वसूलना चाहते थे अतिरिक्त चार्ज
– टोल मैनेजर सहित तीन चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बजरी के ट्रकों व टोल वालों के बीच आज सुबह विवाद हो गया। घटना पर ट्रक ड्राईवर शंकर नायक, जलालसर ने जामसर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक कोलायत सरपंच देवीसिंह का है। बताया जा रहा है कि आज सुबह ट्रक जब टोल पर पहुंचा तो ओवरलोडिंग को लेकर विवाद हुआ। टोल वाले ओवरलोडिंग का अतिरिक्त चार्ज वसूलना चाहते थे इस पर ट्रक ड्राईवर ने टोल मैनेजर से कहा कि आप मेरे मालिक से बात कर लो।

आरोप है कि इसके बाद मैनेजर दीपक वर्मा व तीन-चार अन्य टोलकर्मियों ने ड्राईवर के साथ मारपीट की, उसका शर्ट फाड़ दिया। बताया जा रहा है कि बुधवार को भी टोल वालों के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हुए। वहीं आज भी दो मुकदमे दर्ज हुए हैं। आरोप है कि ऊपर से डायरेक्शन आ रखा है कि ओवरलोडिंग पर कार्रवाई परिवहन विभाग करेगा। आरोप यह भी है कि टोल वालों के पास जगह नहीं है वह लोग सड़क पर ही ट्रक रोक देते हैं जिससे वहां जाम लग जाता है। पुलिस ने ड्राईवर के परिवाद पर टोल मैनेजर दीपक वर्मा व तीन-चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी परिवादी के पास है।

Join Whatsapp 26