
महिला ने अपने पति पर संपति हड़पने का करवाया मामला दर्ज






खुलासा न्यूज बीकानेर । जिले के व्यास कॉलोनी थाने में एक महिला ने अपने पति पर मामला दर्ज करवाया है। महिला ने संपति को लेकर अपने पति व 5 अन्य पर मामला करवाया है। इस सम्बंध में व्यास कॉलोनी थाने में ज्योति डांगी निवासी सुदर्शनानगर ने अपने पति अमर चंद डांगी,अमित डांगी,ज्योति धरा,मनसा धरा और खडग़ाराम धरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना हॉस्पीटल परिसर 14 फरवरी की हैं। प्रार्थिया ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपी उससे संपति हड़पना चाहते हैं। इसी के चलते एक राय होकर आरोपियों ने कई मर्तबा अलग-अलग तरीकों से प्रार्थिया को तंग परेशान किया और अभ्रदता करते हुए लज्जा भंग की हैं। प्रार्थिया ने बताया कि संपति हड़पने में उसका पति भी आरोपियों के साथ शामिल हैं। प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। प्लाट मे घुसकर तोड़ी दीवार और चोरी की ईंटे वहीं गंगाशहर थाने में मोहम्मद रज्जाक निवासी कोतवाली ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना 15 फरवरी की हैं। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि अज्ञात व्यक्ति उसके प्लाट में घुसा और प्लाट में रखे ईंटे चोरी कर ले गया और दीवार को तोड़ दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।


