
बंदी खुला शिविर से कैदी फरार






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के नापासर के बेलासर में स्थित बंदी ख्ुाला शिविर से एक बंदी फरार हो गया। नापासर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नारायण पुत्र जोराराम उम्र 38 निवासी पांचू जो खुला बंदी शिविर में था लेकिन आज वह गायब हो गया इसकी रिपोर्ट सतपाल पुत्र हरचंद निवासी कांता खुतरियां प्रहरी बंदी खुला शिविर बेलासर ने मामला दर्ज दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सुखलाल कुमार को दी गई है।


