
इस तारीख को होंगे बीकानेर बार अध्यक्ष के चुनाव






खुलासा न्यूज,बीकानेर। बार एसोसिएशन के चुनाव की घोषणा कर दी गई है। जिसके लिये मुख्य चुनाव अधिकारी एड अविनाश चन्द्र व्यास को बनाया गया है। व्यास ने बताया कि एक वर्ष के लिये अध्यक्ष का निर्वाचन दस मार्च को होगा। इसके लिये 2 मार्च से नामांकन पत्र जारी किये जाएंगे। दोपहर एक बजे से 3.30 बजे तक यह नामांकन लिये जा सकेंगे। जो चार मार्च तक लिये जा सकते है। नामांकन पत्रों की जांच 4 मार्च को सायं 3.30 बजे के बाद की जाएगी। नाम वापसी 6 मार्च तक होगी। आवश्यकता पडऩे पर 10 मार्च को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक मतदान कर उसी दिन मतगणना की जाएगी। व्यास ने बताया कि करीब 1708 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
यह टीम करवाएगी चुनाव
एड अविनाश चन्द्र व्यास के साथ सहायक चुनाव अधिकारी के रूप में चन्द्र प्रकाश कुकरेती,सोमदत्त पुरोहित,मदन गोपाल व्यास,सतपाल शेखावत,राधेश्याम सेवग,विनोद पुरोहित,विजयपाल शेखावत,रोहित खन्ना तथा राकेश रंगा शामिल होंगे।


