Gold Silver

गलती से चूहा मारने वाली दवा खा गये नौनिहाल,हुई मौत

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के बज्जू थाना इलाके में दो नौनिहालों की जहरखुरानी से दर्दनाक मौत हो गई है। हैड कानि श्रवण कुमार ने बताया कि गुरूवार शाम को 7 डीओबीबी बांगड़सर निवासी पप्पूराम मेघवाल के दो पुत्रों 4 वर्षीय ललित कुमार व ढाई वर्षीय गौतम ने गलती से चूहे मारने वाली दवा की पुडिया खा ली। जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तत्काल खाजूवाला स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां से चिकित्सक ने पीबीएम रैफर कर दिया। इन दोनों की गुरूवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पप्पूराम व उसकी पत्नी इस समय घर पर नहीं थे। पुलिस ने दोनों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। इस ह्दय विदारक घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

Join Whatsapp 26